सरला श्रीवास संस्थान द्वारा धर्मागतपुर में चलाया गया जल संचयन अभियान
- Post By Admin on Aug 01 2023
.jpg)
मुजफ्फरपुर : सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान एवं नेहरू युवा केंद्र द्वारा जल संचयन को लेकर लगातार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को संस्थान के संयोजक लोक कलाकार सुनील कुमार के नेतृत्व में जिला के धर्मागतपुर गांव, पिलखी पंचायत, मुरौल प्रखंड में "कैच द रेन" परियोजनांतर्गत "जल संचयन" विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया।
जल संचयन के संदेश को नुक्कड़ नाटक द्वारा जन जागरूकता अभियान के माध्यम से बरसात के पानी को बचाने के साथ साथ नदी, तालाब, नहर, कुआं आदि को बचाने की जरूरत पर बल दिया गया। राष्टीय स्वयंसेवक धन्नू राय ने बताया की नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। मुरौल प्रखंड के युवा स्वयंसेवक रोहित कुमार ने कैच द रेन अभियान में उपस्थित लोगों को जल संचयन के लिए शपथ दिलाया। इस अवसर पर लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता सेनानी, महापुरुषों, सेना के जवानों एवं पुरखा पुरनिया के नाम पर 75 पेड़ और अमृत महोत्सव पार्क बनाने की बात बताई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से परफेक्ट सॉल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर, स्वामी विवेकानंद युवा क्लब धर्मागतपुर के युवा क्लब के सूरज कुमार, आर्यन कुमार, पवन कुमार, कृष्ण कुमार, आयुष सिंह, प्रियांशु राज, विलास पासवान मुख्य रूप से मौजूद थे।