सरला श्रीवास सामाजिक संस्थान द्वारा भगवानपुर में चलाया गया जल संचयन अभियान

  • Post By Admin on Jul 29 2023
सरला श्रीवास सामाजिक संस्थान द्वारा भगवानपुर में चलाया गया जल संचयन अभियान

मुजफ्फरपुर: आज दिनांक 29 जुलाई, 2023 को भगवानपुर में
नेहरू युवा केंद्र, मुजफ्फरपुर के द्वारा "कैच द रेन" परियोजनांतर्गत "जल संचयन" विषय पर जागरूकता अभियान के तहत "नुक्कड़ नाटक" का आयोजन सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक लोक कलाकार सुनील कुमार के नेतृत्व में किया गया।

मुख्य अतिथि चाईल्डसेफ इंडिया के सचिव जयचंद कुमार ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा जल संचयन के संदेश को नुक्कड़ नाटक द्वारा जन जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए बताया कि नदी, तालाब, नहर, कुआं को बचाने की जरूरत है। आज जल बचाएंगे तभी तो बेहतर कल बना पाएंगे। लोक गायिका अनिता कुमारी ने जल संचयन पर जागरूकता गीत सुनाते हुए "सुन भईया सुन दीदी अमृत बा पानी", "बटोहिया गीत" झिझिया गीत मेघवो न गरजे नुकाइल बिजुरिया बेंगवो मऊन काहे भेलई हो राम, लोक गीत एक पैसा के हरदी बुन्नी बरस जल्दी हो बादल बरस हो.... बादल बरस हो, समेत जल जागरूकता गीत गाकर वर्षा जल संचयन को लेकर लोगों को जागरूक किया।

लोक कलाकार सुनील कुमार ने बताया कि  नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। कैच द रेन अभियान में उपस्थित लोगों को जल संचयन के लिए सपथ दिलाया गया। इस अवसर पर लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता सेनानी, सेना के जवानों एवं पुरखा पुरनिया के नाम पर 75 पेड़ और अमृत महोत्सव पार्क बनाने की बात बताई गई। कल रविवार को शेरपुर के शिव मंदिर के पास जल संचयन पर जागरूकता कार्यक्रम होगा।