जन नायिका सरला श्रीवास जयंती पखवाड़ा में पूर्णिमा मिश्रा हुई सम्मानित

  • Post By Admin on Aug 13 2023
जन नायिका सरला श्रीवास जयंती पखवाड़ा में पूर्णिमा मिश्रा हुई सम्मानित

मुजफ्फरपुर : रविवार को मालीघाट स्थित सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान द्वारा जन नायिका सरला श्रीवास जयंती पखवाड़ा की शुरुआत संस्थान के संरक्षक कांता देवी की अध्यक्षता में हुई। अध्यक्षीय संबोधन में कांता देवी ने बताया की जन नायिका सरला श्रीवास ने दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण भारत देश के नक्सल प्रभावित इलाकों से लेकर अन्य प्रदेशों में सामाजिक सांस्कृतिक मंचों पर स्त्री सशक्तिकरण के रूप में सरला श्रीवास के स्वर सुनाई देते थे।

सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक लोक कलाकार सुनील कुमार ने बताया कि जनसरोकार से ताल्लुक रखने वाली सरला श्रीवास घरेलू महिलाएं, बाल, वृद्ध, नर, नारी, आदिवासी, मुसहर, आदि सभी जाति बिरादरी के लोगों के बीच कम समय में लोकप्रिय हो गई थी। डॉ. एस. एस. बिहारी ने बताया कि सामाजिक कार्यों से लेकर समाज सुधार आंदोलन में अपने जीवन को समर्पित करने वाली जन नायिका सरला श्रीवास ने आत्मविश्वास के साथ देश में सुख शांति के लिए कार्य किया।
नक्सल प्रभावित इलाकों में पद यात्रा से लेकर साईकिल यात्रा करने वाली जन नायिका सरला श्रीवास भारत देश के मीडिया डार्क जोन नक्सल प्रभावित इलाकों में भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को समझी और सूचना क्रांति के मदद से गरीब-बेसहारों की जिंदगी में खुशियों की दीपक जलाई।

जन नायिका सरला श्रीवास जयंती पखवाड़ा के पूर्व संध्या पर संस्थान के संरक्षक विजय कुमार मिश्रा, कांता देवी, मुकेश लाल गुप्ता, पूर्णिमा मिश्रा, डॉ. बसीर सिद्दीकी, कलाकार लाखन कुमार, आदित्य राज ठाकुर, गोविन्द कुमार, सरला श्रीवास युवा मंडल की सचिव अदिति ठाकुर ने श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस अवसर पर जन नायिका सरला श्रीवास सम्मान पूर्णिमा मिश्रा को अंगवस्त्र एवं लोकगीतों में आजादी के स्वर प्रदान कर दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन सरला श्रीवास युवा मंडल के संरक्षक भोला साह ने दी।