सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने को लेकर बैठक आयोजित

  • Post By Admin on Aug 26 2023
सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने को लेकर बैठक आयोजित

कैमूर: शनिवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में जिला अल्पसंख्यक कल्याण/ कल्याण विभाग/ श्रम/ नियोजन विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग से अब तक कैमूर जिला अंतर्गत विमुक्त सभी योग्य बाल श्रमिकों को राज्य के अंतर्गत चल रहे अन्य विभागों के सभी योजनाओं से उनके इस परिवार को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए निर्देश दिया गया। 

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा श्रम अधीक्षक एवं ADCPU को बच्चों के सोशल इकनॉमिक प्रोफ़ाइलिंग करने एवं उसके आधार पर विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए सत् प्रतिशत बच्चों को सभी कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित करने का निर्देश दिया गया। श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि प्रखंड श्रम अधीक्षक को निर्देशित करें कि वे प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार करें। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत सभी लाभार्थियों को 15 सितंबर तक भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया। अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में नियमानुसार अनुदान एवं खाद्यान्न योजना का लाभ आवासित छात्रों को ससमय देने हेतु निर्देश दिया गया।

बैठक में श्रम अधीक्षक कैमूर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।