अनुपम ब्रांड कोचिंग सेंटर में धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा

  • Post By Admin on Feb 04 2025
अनुपम ब्रांड कोचिंग सेंटर में धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा

पूर्वी चंपारण : बसंत पंचमी के अवसर पर जिला के पकड़ीदयाल लक्ष्मी रोड स्थित अनुपम ब्रांड कोचिंग सेंटर में विधिपूर्वक सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। पूजा के दौरान गणेश जी, लक्ष्मी जी और सरस्वती जी की प्रतिमाओं की स्थापना कर श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की गई। इस आयोजन में सैकड़ों विद्यार्थियों और समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

अनुपम ब्रांड कोचिंग सेंटर के संचालक सचिन कुमार ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “विद्या की देवी माता सरस्वती हैं और जो भी भक्त सच्चे दिल से उनकी पूजा करते हैं, उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। माता सरस्वती के दरबार में पहुंचकर भक्तों को ज्ञान और आशीर्वाद प्राप्त होता है।” उन्होंने यह भी बताया कि यह पूजा न केवल विद्यार्थियों के लिए, बल्कि समाज के हर व्यक्ति के लिए एक आशीर्वाद के रूप में होती है, जो जीवन में सफलता और समृद्धि लाती है।

इस पूजा समारोह में पकड़ीदयाल और आसपास के इलाकों से कई गणमान्य लोग शामिल हुए। इनमें मधुबन के पूर्व विधायक शिवाजी राय, मधुबन विधानसभा के राजद पूर्व प्रत्याशी मदन शाह, पकड़ीदयाल नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि शंभू पासवान, भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश मंत्री प्रेम शंकर पासवान, पकड़ीदयाल पूर्व उप प्रमुख रमेश यादव, आशीर्वाद सेवा सदन के डॉक्टर रुपेश कुमार, समाजसेवी सुबोध कुमार सिंह, विद्या मंदिर क्लासेस के संचालक सुनील कुमार और चंपारण अकादमी के डायरेक्टर राधा मोहन यादव प्रमुख रूप से शामिल थे।

पूजा के दौरान छात्रों ने माता सरस्वती से अपने ज्ञान, सफलता और जीवन में आगे बढ़ने की कामना की। छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था, क्योंकि बसंत पंचमी को विद्या और शिक्षा के दिन के रूप में मनाया जाता है और यह विद्यार्थियों के लिए एक खास दिन था।