चार महीनों से नहीं मिला वेतन, हड़ताल पर जाएंगे एंबुलेंस कर्मी
- Post By Admin on Jun 08 2024

लखीसराय : सदर अस्पताल के प्रांगण में 102 एम्बुलेंस कर्मी की शनिवार को एक बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष किशोर मालाकार एवं उप सचिव पंकज झा तथा सुमित कुमार ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में चर्चा करते हुए कहा गया कि चार माह हो गए हैं लेकिन अब तक वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। कंपनी द्वारा नियुक्ति पत्र एवं वेतन पर्ची अभी तक नहीं दिया गया है। श्रम कानून के तहत वेतन का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। कंपनी द्वारा अभी तक ईएसआई कार्ड नहीं दिया गया है। पत्रांक पीडीपीएल/288/203-24 दिनांक 24-7-2023 की जो कंपनी के द्वारा मांगपत्र दिया गया है उसके अनुसार एक भी कार्य को नहीं किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर उनकी मांगें 15 जून 2024 तक पूरी नहीं की गई तो वे सभी 16 जून से मजबूरन हड़ताल पर जाएंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कंपनी एवं स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी की होगी।
इस अवसर पर निशांत कुमार गौतम, विनायक मेहता, सुजीत कुमार, धर्मेंन्द्र कुमार, पंकज कुमार, बरूण कुमार, गंगाधर कुमार, पंकज कुमार, संजय कुमार, राकेश कुमार, प्रभात कुमार, अरविन्द कुमार सिन्हा, आलोक चन्द्र, सोनू कुमार, अशोक कुमार, कारू सिंह, राजन कुमार, संजीत कुमार, पप्पू पासवान, संजय पासवान, बिटटू कुमार सहित दर्जनों चालक एवं ईएमटी उपस्थित रहे।