सामाजिक सद्भाव के प्रतीक थे संत रविदास : पूर्व मंत्री अजीत कुमार

  • Post By Admin on Feb 13 2025
सामाजिक सद्भाव के प्रतीक थे संत रविदास : पूर्व मंत्री अजीत कुमार

मुजफ्फरपुर : मड़वन प्रखंड के प्रतापपुर रविदास टोला एवं अनंत करजा रविदास टोला में बुधवार को संत रविदास जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और संत रविदास, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित अन्य महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। रविदास समाज के लोगों ने पूर्व मंत्री को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए अजीत कुमार ने कहा कि संत रविदास सिर्फ संत ही नहीं। बल्कि एक समाज सुधारक और राष्ट्रभक्त भी थे। उन्होंने जात-पात से ऊपर उठकर समानता, भाईचारे और मानवता का संदेश दिया। उनका जीवन समाज के लिए अनुकरणीय आदर्श है। उन्होंने 15वीं शताब्दी में अपने ज्ञान और कृतित्व से समाज में व्याप्त भेदभाव को दूर करने का कार्य किया। आज भी पूरा राष्ट्र उन्हें मानवता, संत और सन्यासी के रूप में याद करता है।

पूर्व मंत्री ने संत रविदास के आदर्शों को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि समाज में एकता और सद्भाव कायम रखना ही उनका सच्चा सम्मान होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता शशि कुमार राम और चंदन कुमार राम ने की। 

इस अवसर पर मोहम्मद शमीम, लालू राम, रंभू राम, पवन कुमार, सकलदेव राम, रवि कुमार, रणजीत राम, पप्पू राम, राजेश राम, हरेंद्र राम, सुरेंद्र राम, लखीराम, योगेंद्र राम, लालो राम, विक्की राम, मुकेश राम सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने संत रविदास जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।