संरक्षा आयुक्त (रेलवे) ने किया दोहरीकरण परियोजना का निरीक्षण
- Post By Admin on Dec 05 2024

हाजीपुर : पूर्वी रेलवे के संरक्षा आयुक्त सुवोमोय मित्रा ने 4 दिसंबर, बुधवार को धनबाद मंडल के 32 किमी लंबे करैला रोड-शक्तिनगर दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत 4.8 किमी लंबे नव-दोहरीकृत अनपरा-अनपरा रोड रेलखंड का निरीक्षण किया। इस महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान सुवोमोय मित्रा ने अनपरा और अनपरा रोड रेलखंड के बीच की नव-दोहरीकृत लाइन का मोटर ट्रॉली द्वारा निरीक्षण किया और इसके साथ ही सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया।
इस मौके पर धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा, निर्माण विभाग के अधिकारी और धनबाद मंडल के अन्य उच्चाधिकारीगण भी उपस्थित थे। इस परियोजना के तहत अब तक लगभग 27 किमी का कार्य पूरा किया जा चुका था और आज के सीआरएस निरीक्षण के साथ 4.8 किमी लंबा अनपरा-अनपरा रोड रेलखंड भी पूरी तरह से तैयार हो गया है। इस सफलता के साथ ही परियोजना का महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर लिया गया है। जिससे आने वाले समय में यात्री और माल परिवहन के लिए बेहतर और सुरक्षित मार्ग उपलब्ध होगा।
करैला रोड-शक्तिनगर दोहरीकरण परियोजना के पूर्ण होने से धनबाद मंडल में रेल यातायात की क्षमता में वृद्धि होगी और इस क्षेत्र में रेल परिचालन की गति में सुधार होगा। परियोजना का पूरा होना रेलवे के संचालन को अधिक सुविधाजनक बनाएगा और यात्रा समय को भी घटाएगा। रेलवे के अधिकारी इस परियोजना के शीघ्र समापन को लेकर आश्वस्त हैं। जिससे क्षेत्रीय विकास में योगदान मिलेगा और यात्रियों को अधिक सुरक्षित और तेज़ यात्रा का अनुभव होगा।