अनाथ-बेघर बच्चों को सरकारी योजनाओं से जोड़ेगा साथी योजना, बैठक आयोजित
- Post By Admin on May 24 2025

लखीसराय : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखीसराय के तत्वावधान में बेसहारा बच्चों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु SAATHI योजना के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक प्राधिकरण के सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार की अध्यक्षता में सचिव प्रकोष्ठ में संपन्न हुई।
बैठक का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा के निर्देश पर किया गया। इसमें विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि जिले में चिन्हित बेसहारा बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, पुनर्वास जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया जाए।
चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि आधार कार्ड नहीं होने की वजह से कई बच्चे आज भी सरकारी लाभ से वंचित हैं। इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया गया, ताकि कोई भी बच्चा अपनी पहचान और अधिकार से वंचित न रहे।
बैठक में नशा मुक्ति को लेकर भी चिंताएं जताई गईं और इस दिशा में बच्चों को जागरूक करने तथा पुनर्वास की व्यवस्था पर विचार किया गया।
इस बैठक में जिला बाल कल्याण पदाधिकारी, UIDAI के जिला समन्वयक शंकर कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी, जिला गृह एवं बाल विकास पदाधिकारी, CCI की समन्वयक मीनाक्षी कुमारी, साथ ही प्राधिकरण से जुड़े पैनल अधिवक्ता एवं प्राविधिक स्वयंसेवक प्रमुख रूप से शामिल हुए।
यह बैठक एक बार फिर बच्चों के अधिकारों की बहाली और उन्हें सुरक्षित भविष्य देने की दिशा में जिला प्रशासन की गंभीरता को दर्शाती है। आगामी दिनों में ज़मीनी स्तर पर इस योजना के क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार कर कार्यवाही शुरू की जाएगी।