स्कूली ऑटो पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ आरटीई व आरटीआई एक्टिविस्ट ने किया विरोध
- Post By Admin on Jan 22 2025

मुजफ्फरपुर : आरटीई और आरटीआई एक्टिविस्ट फोरम, बिहार के संयोजक मोहम्मद इश्तेयाक के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी सुब्रत सेन से मुलाकात की और बिहार सरकार द्वारा स्कूली ऑटो और ई रिक्शा के परिचालन पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। शिष्टमंडल में कुंदन कुमार, दीपक महतो, लक्ष्मण भगत, कौशल कुमार, मोहम्मद हसीन और सूरज कुमार शामिल थे। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय में भी अपनी बात रखी और राज्य सरकार के फैसले को लेकर कई तर्क प्रस्तुत किए।
समिति ने जिलाधिकारी सुब्रत सेन को अवगत कराया कि परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए प्रतिबंध, जो विशेष रूप से पटना के बिहटा हाइवे पर स्कूली बच्चों के ऑटो दुर्घटना के बाद सुरक्षा कारणों से लागू किया गया था, न तो तार्किक हैं और न ही व्यवहारिक। संयोजक मोहम्मद इश्तेयाक ने बताया कि इस निर्णय से हजारों ऑटो चालकों के जीविका पर गंभीर असर पड़ेगा और स्कूली बच्चों के लिए परिवहन की व्यवस्था पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्कूली ऑटो और ई रिक्शा को प्रतिबंधित करना बिना कोई ठोस वैकल्पिक व्यवस्था लागू किए असंगत होगा।
इश्तेयाक ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि वे परिवहन विभाग को ज्ञापन भेजकर, इस मुद्दे पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करें और जब तक विभाग से कोई स्पष्ट आदेश नहीं आता, तब तक नगर निगम क्षेत्रों में स्कूली ऑटो और ई रिक्शा का परिचालन बहाल रखा जाए। जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने इस मामले को पटना फॉरवर्ड करने का आश्वासन दिया और कहा कि यह आदेश जिला स्तर से नहीं निकला है, बल्कि विभागीय आदेश के पालन में यह कदम उठाया गया है।
इसी दौरान, मोहम्मद इश्तेयाक ने जिला परिवहन कार्यालय में ज्ञापन की प्रतिलिपि जमा कराई और कहा कि जब तक विभाग कोई नया आदेश जारी नहीं करता, तब तक इस आदेश पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।