आरएसएस जिला इकाई ने ग्रामीणों के बीच बांटे कपड़े
- Post By Admin on Dec 30 2024
लखीसराय : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लखीसराय जिला नगर इकाई द्वारा रविवार को चानन प्रखंड के बिछुए गांव स्थित सेवा बस्ती मुसहरी में कपड़ा वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में पुरुष, महिलाओं और बच्चों के बीच कपड़ों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बस्ती में स्थित पीपल के पेड़ के नीचे किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आरएसएस सेवा विभाग और सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में इस बस्ती में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में डॉक्टरों की टीम स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ नि:शुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराएगी।
यह शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। स्वास्थ्य जांच शिविर केवल बिछुए गांव में ही नहीं, बल्कि लखीसराय नगर और प्रखंड की अन्य सेवा बस्तियों में भी आयोजित किया जाएगा। इनमें लाल पहाड़ी, बड़ी मुसहरी, संतर मोहल्ला, लोहार पट्टी और धर्मराज चक की सेवा बस्तियां शामिल हैं। यह पहल आरएसएस द्वारा समाज के कमजोर और वंचित वर्गों की सेवा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है। आयोजकों ने बस्तियों के निवासियों से शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।