चिरकुंडा चेकपोस्ट पर टेम्पो से 61,500 रुपये जब्त, चुनाव आयोग को सौंपे गए
- Post By Admin on Nov 16 2024

धनबाद : पश्चिम बंगाल से सटी सीमा पर स्थित चिरकुंडा अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर शुक्रवार दोपहर को पुलिस ने एक टेम्पो से 61,500 रुपये जब्त किए। चेकपोस्ट पर तैनात दण्डाधिकारी पंकज कुमार सिंह और उमाकांत चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान जय कुमार साव नामक व्यक्ति बरामद टेम्पो लेकर निरसा जा रहा था तभी चेकपोस्ट पर पकड़ा गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने बरामद राशि के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दिया और न ही कोई सबूत प्रस्तुत किया। इसके बाद पुलिस ने रुपये विधिवत जब्त कर चुनाव आयोग की कमेटी को सौंप दिए। चुनाव आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से चिरकुंडा चेकपोस्ट पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। अब तक चेकपोस्ट से करीब 20 लाख रुपये की नकदी बरामद की जा चुकी है।