किऊल जंक्शन पर आरपीएफ ने दिखाई सतर्कता, यात्री का छूटा बैग सुरक्षित लौटाया
- Post By Admin on May 10 2025

लखीसराय : पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के किऊल जंक्शन पर रेल सुरक्षा बल (RPF) ने ऑपरेशन "अमानत" के तहत एक और मिसाल पेश की है। शनिवार को प्लेटफॉर्म संख्या 5 पर एक यात्री का छूटा हुआ बैग सतर्कता और तत्परता से बरामद कर सुरक्षित रूप से उन्हें लौटाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुंगेर जिले के ओरा बगीचा गांव निवासी श्री राजू चौहान (मोबाइल नं. 8429540707) ट्रेन संख्या 2318 डाउन से यात्रा कर रहे थे। चढ़ते समय उनका काले रंग का पीठू बैग प्लेटफॉर्म पर छूट गया। इस बात की जानकारी मिलने पर सहायक सुरक्षा आयुक्त, जमालपुर ने तुरंत कार्यवाई का निर्देश दिया।
आरपीएफ किऊल की टीम ने प्लेटफॉर्म संख्या 5 पर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसमें बैग सुरक्षित स्थिति में पाया गया। इसके बाद यात्री राजू चौहान आधार कार्ड और यात्रा टिकट के साथ किऊल जंक्शन पहुंचे और निरीक्षक प्रभारी किऊल को लिखित आवेदन सौंपा। सत्यापन के बाद, बैग जिसमें एक लैपटॉप और अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे, जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹60,000 थी, सुरक्षित रूप से उन्हें लौटा दिया गया।
यात्री ने आरपीएफ किऊल की तत्परता, ईमानदारी और सतर्कता के लिए आभार जताया और उनकी सराहना की। ऑपरेशन "अमानत" के तहत की गई इस कार्यवाई से यात्रियों में सुरक्षा और विश्वास का माहौल और भी मजबूत हुआ है।