हिमगिरी एक्सप्रेस में छूटे बैग को आरपीएफ ने सुरक्षित लौटाया, यात्री ने जताया आभार
- Post By Admin on Apr 29 2025
.jpg)
लखीसराय : पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल अंतर्गत किऊल पोस्ट पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों ने मानवता और सजगता का परिचय देते हुए एक यात्री का खोया हुआ बैग सकुशल लौटाया।
जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 को दानापुर स्थित सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को 'रेल मदद' ऐप के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि ट्रेन संख्या 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक यात्री का बैग छूट गया है। इस पर तत्काल कार्यवाई करते हुए प्रधान आरक्षी नदीम अहमद खान ने ट्रेन के किऊल स्टेशन पर रुकते ही संबंधित कोच से बैग को बरामद कर आरपीएफ पोस्ट में सुरक्षित रखवा दिया।
कुछ ही देर बाद शिकायतकर्ता बाबूलाल (17), पिता- अरुण रविदास, ग्राम बल्वापार, थाना गंजपूरा नूरसराय, जिला नालंदा, निरीक्षक प्रभारी के नाम से एक लिखित आवेदन के साथ पोस्ट पर पहुंचे। आवश्यक जांच-पड़ताल एवं कागजात सत्यापन के बाद उनका बैग सकुशल उन्हें सौंप दिया गया।
अपना सामान वापस पाकर बाबूलाल ने रेलवे सुरक्षा बल, किऊल पोस्ट का आभार प्रकट किया और जवानों की तत्परता की सराहना की।