आरपीएफ किऊल ने घायल यात्री को पहुंचाया रेलवे अस्पताल
- Post By Admin on Jan 23 2025

लखीसराय : आरपीएफ किऊल द्वारा एक यात्री की जान बचाने में तत्परता दिखाई गई। बुधवार दोपहर 14:30 बजे गाड़ी संख्या 12317 अप प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर किऊल स्टेशन पर पहुंची। इस दौरान एक यात्री ने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया, लेकिन उनका पैर प्लेटफॉर्म पर लगकर हल्का एड़ी में चोट लग गई।
घायल यात्री की पहचान मुंगेर जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र के चौरंभा निवासी मुस्ताक आलम के पुत्र मोहम्मद आफताब आलम के रूप में हुई। यात्री को तत्काल आरपीएफ टीम द्वारा रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टर के अनुसार, उनकी चोट हल्की थी और उनकी स्थिति अब सामान्य थी।
घायल यात्री को इलाज के बाद अपनी यात्रा जारी रखने की अनुमति दी गई और उन्हें मुंगेर जाने वाली गाड़ी में बैठाया गया। आरपीएफ किऊल की त्वरित प्रतिक्रिया और मदद से यात्री को राहत मिली और उनकी स्थिति सामान्य हो गई।