आरपीएफ किऊल ने यात्री का खोया मोबाइल लौटाया
- Post By Admin on Jan 23 2025
लखीसराय : भारतीय रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) किऊल ने ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री के खोये हुए मोबाइल फोन को सफलतापूर्वक बरामद किया। बुधवार सुबह आरपीएफ किऊल को सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 12332 डाउन (हिमगिरी एक्सप्रेस) के कोच नंबर एस4, सीट नंबर 44/45 पर एक यात्री का मोबाइल फोन छूट गया है।
सूचना प्राप्त होते ही आरपीएफ किऊल की टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए गाड़ी के किऊल स्टेशन पर पहुंचने पर कोच की जांच की। इसमें सीट नंबर 44/45 से एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन और उजला चार्जर बरामद किया गया। मोबाइल पर कॉल आने पर रिसीवर ने जानकारी दी कि मोबाइल को रेल सुरक्षा बल थाना किऊल में सुरक्षित रखा गया है।
पीड़ित यात्री धनबाद जिले के भूली नगर के धलजोरी निवासी अनिल कुमार सिंह आरपीएफ किऊल थाना पहुंचे। जांच पड़ताल के बाद, उनका मोबाइल फोन उन्हें सुरक्षित रूप से सौंप दिया गया। बरामद मोबाइल की कीमत 13,000 रुपये आंकी गई है।