आरपीएफ किऊल ने खोए हुए सामान को यात्री को लौटाया, ऑपरेशन अमानत के तहत कार्यवाई
- Post By Admin on Jan 11 2025
लखीसराय : आरपीएफ किऊल द्वारा ऑपरेशन अमानत के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई। जिसमें एक यात्री का खोया हुआ लेडिस पर्स बरामद किया गया। गाड़ी संख्या 22347 Up (वंदे भारत) के कोच संख्या C2 के सीट नंबर 50 पर एक महिला यात्री का पर्स छूटने की सूचना प्राप्त हुई थी। गाड़ी के लखीसराय पहुंचने पर सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने पर्स को बरामद किया और उसे सुरक्षित रूप से आरपीएफ थाना किऊल में रख लिया।
सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश के मऊ जिले कोपागंज थाना के भेला बांध मऊ ग्राम के सूर्यनाथ यादव के पुत्र
यात्री गौरव कुमार और उनकी पत्नी दीक्षा यादव आरपीएफ थाना किऊल पहुंचे। जांच के बाद, उनका खोया हुआ पर्स और उसमें रखा हुआ सामान। जिसमें दो सोने के बालियां, एक स्मार्ट मोबाइल फोन, नगद 345 रुपये, एक काला चश्मा और कुछ अन्य कॉस्मेटिक सामान, सही-सलामत सुपुर्द किया गया। बरामद सामान की कुल कीमत लगभग ₹70,000 बताई जा रही है।