आरपीएफ किऊल ने रेलवे संपत्ति सुरक्षा के लिए चलाया जागरूकता अभियान

  • Post By Admin on Dec 19 2024
आरपीएफ किऊल ने रेलवे संपत्ति सुरक्षा के लिए चलाया जागरूकता अभियान

लखीसराय : आरपीएफ किऊल ने बीते बुधवार को जिले के करौता, चरोखरा और पोखापुर गांवों में रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान ग्रामीणों को रेलवे संपत्ति की सुरक्षा और उसके महत्व के बारे में जानकारी दी गई। आरपीएफ के अधिकारियों ने ग्रामीणों को रेलवे लाइन से लोहा, नट-बोल्ट निकालने, सिग्नल से छेड़छाड़ करने और गाड़ियों में वैक्यूम करने जैसे कृत्यों के गंभीर परिणामों के बारे में आगाह किया। 

उन्हें बताया गया कि ये कृत्य न केवल कानूनन अपराध हैं बल्कि इससे यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे संचालन में भी गंभीर बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं। अभियान के दौरान यह भी समझाया गया कि सरकारी संपत्ति की सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है और रेलवे के साथ सहयोग करना सभी का कर्तव्य है।