मुख्यमंत्री के आगमन हेतु आरपीएफ किऊल ने टेंपो टोटो चालकों संग की बैठक
- Post By Admin on Feb 05 2025

लखीसराय : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कल, 6 फरवरी को प्रस्तावित प्रगति यात्रा के तहत लखीसराय आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है। इस सिलसिले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) किऊल ने लखीसराय रेलवे स्टेशन के उत्तर और दक्षिण भाग में स्थित पार्किंग क्षेत्र में टेंपो और टोटो चालकों के साथ बैठक किया।
इस बैठक के दौरान आरपीएफ अधिकारियों ने टेंपो और टोटो चालकों को सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिहाज से सभी को सतर्क रहना जरूरी है। आरपीएफ अधिकारियों ने चालकों से अपील की कि यदि उन्हें किसी भी टेंपो या टोटो में संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु दिखाई दे, तो तुरंत इसकी सूचना आरपीएफ, जीआरपी या स्थानीय पुलिस को दें।
इसके अलावा, सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान स्टेशन परिसर में किसी प्रकार की अव्यवस्था या असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए सभी को सख्त कदम उठाने होंगे। टेंपो-टोटो चालकों को स्टेशन परिसर के बाहर वाहनों को खड़ा करने की सख्त हिदायत दी गई है, ताकि मुख्य प्रवेश द्वार पर अनावश्यक जाम से बचा जा सके और यात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो।
आरपीएफ ने सुरक्षा व्यवस्था पर जोर दिया और कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए स्टेशन और आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चैबंद की जा रही है। अधिकारियों ने टेंपो और टोटो चालकों से सहयोग की अपील की और कहा कि यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि मुख्यमंत्री की यात्रा को सुरक्षित और सफल बनाया जाए। इस बैठक में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।