आरपीएफ किऊल ने खोया हुआ पर्स किया सुपुर्द
- Post By Admin on Feb 25 2025

किऊल : रेल मदद के सूचना के आधार पर आरपीएफ किऊल द्वारा गाड़ी संख्या 13334 के कोच संख्या B1 बर्थ नंबर 59 से एक महिला यात्री का खोया हुआ लेडीज पर्स बरामद किया गया। पर्स में महत्वपूर्ण सामान जैसे एक मोबाइल फोन, दवाई, आधार कार्ड, पैन कार्ड और 15,968/- रुपये नगद शामिल थे।
आरपीएफ ने तुरंत सिक्योरिटी कंट्रोल दानापुर और शिकायतकर्ता यात्री को इस बारे में सूचित किया। इसके बाद, 25 फरवरी 2025 को महिला यात्री के दामाद कुमार अमित (उम्र 40 वर्ष, पिता - जवाहर झा, जिला - धनबाद) ने आरपीएफ किऊल से संपर्क किया। उनके सत्यापन और जांच के बाद, उनका खोया हुआ पर्स और उसमें मौजूद सभी सामान सही-सही उन्हें सौंप दिया गया।
यह घटना ‘ऑपरेशन अमानत’ के तहत की गई कार्यवाही का हिस्सा है, जिसमें खोए हुए सामान को सही मालिक को लौटाने की कोशिश की जाती है। आरपीएफ किऊल द्वारा इस कार्यवाही की सराहना की जा रही है और इसे यात्रियों की सुरक्षा और विश्वास बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।