आरपीएफ ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर मारने को लेकर दी कानूनी चेतावनी
- Post By Admin on Jan 10 2025

लखीसराय : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा गुरुवार को कछियाना बस्ती के पश्चिम टोला, दक्षिण टोला और कछियाना स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में बच्चों और ग्रामीणों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा और कानूनी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना था।
आरपीएफ की टीम ने इस अभियान के दौरान स्थानीय लोगों, मुखिया, सरपंच और ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। इस दौरान ग्रामीणों को रेलवे संपत्ति की चोरी न करने, सिगनल तार से छेड़छाड़ से बचने, ट्रेन पर पत्थर न फेंकने, पॉइंट पर गिट्टी रखने से बचने और गाड़ी में एसीपी वैक्यूम न करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बताया गया।
इसके अतिरिक्त, रेल क्षेत्र में बिना वजह इधर-उधर न घूमने की सलाह दी गई और ग्रामीणों को इसके कानूनी पहलू से भी अवगत कराया गया। बताया गया कि अगर इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाया गया तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी और दंडित किया जा सकता है।
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यह कदम सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उठाया गया है, ताकि वंदे भारत एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। स्थानीय समुदाय से इस तरह के जागरूकता अभियानों में सहयोग की अपील की गई है।