एसी कोच में अनाधिकृत यात्रियों पर आरपीएफ की कार्यवाई
- Post By Admin on Dec 23 2024

लखीसराय : किऊल रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने पटना-दुमका इंटरसिटी (गाड़ी संख्या 13334/33) के एसी कोचों में अनाधिकृत यात्रियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। दो दिनों के इस अभियान में अब तक 29 अनाधिकृत यात्रियों को पकड़ा गया है, जिन पर रेल अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाई की गई है।
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान वैध यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे केवल वैध टिकट के साथ यात्रा करें। अनाधिकृत यात्रा पर जुर्माने के साथ कानूनी कार्यवाई भी की जाएगी।
आरपीएफ ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि एसी कोचों में अनाधिकृत यात्रा रोकी जा सके और वैध यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिल सकें।