रोटरी क्लब का वार्षिक अधिवेशन सह डिस्ट्रिक गवर्नर भीजिट कार्यक्रम आयोजित
- Post By Admin on Mar 31 2024
.jpg)
लखीसराय : रोटरी क्लब, लखीसराय का 'वार्षिक अधिवेशन सह डिस्ट्रिक गवर्नर भीजिट' कार्यक्रम का आयोजन पुरानी बाजार स्थित संगम बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी बिहार-झारखंड के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन एस.पी. बांगड़िया, फर्स्ट लेडी रंजना बांगड़िया, रोटरी लखीसराय के चार्टर प्रेसिडेंट डॉ. रामानुज प्रसाद सिंह, सत्राध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सिंह, सत्र सचिव संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभी उपस्थित जनों ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
स्वागत भाषण करते हुए डॉ. रामानुज ने रोटरी लखीसराय के इस महती आयोजन में आगन्तुकजनों का ससम्मान स्वागत किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. अशोक कुमार सिंह ने क्लब द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनसेवी कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने क्लब के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे नई ऊंचाईयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई। अपने स्वास्थ्य सेवा के कार्यक्रमों में डायलिसिस सेंटर की सेवा जोड़ने पर बल दिया। शिक्षा और साक्षरता पर कार्यक्रम चलाने हेतु क्लब को विस्तार से काम करने का विमर्श किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रो० डॉ. संतोष कुमार और सभी सदस्यों का परिचय डॉ. अरुण कुमार ने कराया। रोटरी क्लब के प्रमुख सदस्यों में पूर्व अध्यक्षा रो० पुष्पा सिंह, पूर्व अध्यक्ष रो० अरविंद कुमार भारती, रो० अर्चना सिंह, रो० किरण सिंह, रो० शिवानी, रो० उत्कर्ष, रो० अमरेन्द्र कुमार सिंह, रो० सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, रो० अरूण कुमार सिंह की उपस्थिति और सक्रिय सहभागिता रही।