AI और रोबोटिक्स से जुड़े रोजगार अवसरों पर Robot Wallah ने दी जानकारी
- Post By Admin on Jan 21 2025

मुजफ्फरपुर : मंगलवार को सदातपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में भारत जीनियस सर्च प्राइवेट लिमिटेड के CEO किशोर कुमार पांडा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रोबोटिक्स के भविष्य पर लोक शिक्षा समिति के सचिव राम लाल सिंह और लॉ कॉलेज के प्रोफेसर अंकज कुमार सहित कई प्रमुख व्यक्तित्व के साथ विस्तार से चर्चा की।
AI और रोबोटिक्स के भविष्य पर रौशनी
भारत जीनियस सर्च प्राइवेट लिमिटेड के CEO किशोर कुमार पांडा ने सभी गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में AI और रोबोटिक्स तकनीकी क्षेत्र में एक नई क्रांति लाएंगे, जो रोजगार और विकास के असीमित अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि यह तकनीकी क्षेत्र न केवल भविष्य में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देगा, बल्कि विभिन्न उद्योगों, चिकित्सा, परिवहन और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में भी सुधार करेगा। किशोर कुमार पांडा ने इन तकनीकी क्षेत्रों में आने वाले अवसरों के बारे में भी विस्तार से बताया।
रोबोटिक्स और AI से जुड़े रोजगार के अवसर
संयोजक संजय कुमार ने भी AI और रोबोटिक्स के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि ये क्षेत्र आज के छात्रों के लिए उज्जवल भविष्य का मार्ग खोल सकते हैं। उन्होंने इन नई तकनीकों को अपनाने के लिए उत्साहित किया और बताया कि AI और रोबोटिक्स के माध्यम से कई नए रोजगार और विकास के अवसर प्राप्त किए जा सकते हैं।
उपस्थित प्रमुख व्यक्ति
मौके पर लोक शिक्षा समिति के सचिव राम लाल सिंह, लॉ कॉलेज के प्रो. अंकज कुमार, भारत जीनियस सर्च के CEO किशोर कुमार पांडा, संयोजक संजय कुमार, ललित कुमार राय, प्रशांत कुमार, नरेंद्र तिवारी (प्रधानाचार्य, SVM किशनगंज) और आशुतोष मिश्रा (SVM फारबिसगंज) समेत अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य AI और रोबोटिक्स के क्षेत्र में नए अवसरों के बारे में जागरूक करना था।
किशोर कुमार पांडा ने यह भी बताया कि AI और रोबोटिक्स के माध्यम से भारत को एक नई तकनीकी दिशा मिल सकती है। जिससे देश के विकास और भविष्य की संभावनाओं को और भी बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह समय है जब छात्रों को इन तकनीकी क्षेत्रों में करियर बनाने के अवसरों का पूरा लाभ उठाना चाहिए।