सड़क सुरक्षा माह का समापन : जिला पदाधिकारी ने गुब्बारे उड़ाकर दिया सुरक्षित सफर का संदेश
- Post By Admin on Jan 31 2026
लखीसराय : सड़क सुरक्षा माह के समापन के अवसर पर शनिवार को जिला मुख्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने सड़क सुरक्षा अभियान के प्रतीक के रूप में नीले आसमान में गुब्बारे उड़ाकर अभियान के औपचारिक समापन की घोषणा की।
कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी ने उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं को सड़क सुरक्षा का ब्रांड एंबेसडर बताते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन न केवल स्वयं की रक्षा है, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य भी है। जिला पदाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाने हेतु सभी संबंधित विभागों और आम जनमानस को आवश्यक बिंदुओं पर कड़े निर्देश जारी किए।
अभियान के अंतिम दिन जन-जागरूकता को धरातल पर उतारने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि के नेतृत्व में एक विशेष पैदल मार्च निकाला गया। इस मार्च में एमवीआई प्रतीक कुमार और बिपिन कुमार के साथ बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए छात्र 'सुरक्षित चलें, सुरक्षित रहें' के नारे लगा रहे थे। इस पैदल मार्च का मुख्य उद्देश्य जिले वासियों को सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें हेलमेट, सीट बेल्ट के प्रयोग सहित यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।
प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यद्यपि सड़क सुरक्षा माह का आज समापन हो रहा है, लेकिन नियमों के अनुपालन का यह अभियान वर्ष भर निरंतर जारी रहेगा ताकि जिले में दुर्घटनाओं की दर को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके।