जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास योजनाओं से संबंधित प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन

  • Post By Admin on Jan 31 2026
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास योजनाओं से संबंधित प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन

लखीसराय : जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में शनिवार को जिला संग्रहालय में फार्मर रजिस्ट्री, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, मेरा गांव मेरी धरोहर, टीबी मुक्त भारत अभियान, फाइलेरिया मुक्त भारत अभियान, स्थानीय सतत विकास लक्ष्य एवं ग्राम पंचायत विकास योजना से संबंधित प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत जिला पदाधिकारी श्री मिश्र के साथ मंचासीन उपस्थित अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की गई। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने फार्मर रजिस्ट्री के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 02 फरवरी से 06 फरवरी 2026 तक जिले के सभी प्रखंडों में क्षेत्र भ्रमण कर किसानों की समस्याओं को चिन्हित करते हुए फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री किसानों के लिए अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि जिन किसानों का पंजीकरण नहीं होगा, वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह सकते हैं। 

उन्होंने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं आमजनों को किसानों को जागरूक करने एवं शत-प्रतिशत पंजीकरण करने हेतु अपील करने की बात कही।

 जिला पदाधिकारी द्वारा 'मेरा गांव मेरी धरोहर' योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह योजना गांवों की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं पारंपरिक विरासत को संरक्षित करने के साथ-साथ स्थानीय पहचान को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जा सकती है।

कार्यक्रम में टीबी मुक्त भारत अभियान एवं फाइलेरिया मुक्त भारत अभियान पर भी चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि इन अभियानों की सफलता के लिए जनसहभागिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील करते हुए जिले को टीबी एवं फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए सतत प्रयास करने का आह्वान किया।

इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रक्रिया को पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तारपूर्वक समझाया गया। उपस्थित सभी लोगों को योजना से संबंधित लाभ, आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज एवं सब्सिडी की जानकारी दी गई, ताकि आम नागरिक इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनके सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना रहा।

इस अवसर पर माननीय सदस्य जिला परिषद् , माननीय प्रखंड प्रमुख, माननीय मुखिया, माननीय सरपंच, सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित रहे।