सड़क दुर्घटना में विधायक के भतीजे की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

  • Post By Admin on Apr 06 2025
सड़क दुर्घटना में विधायक के भतीजे की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जलप्पा स्थान से मुंडन संस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे सूर्यगढ़ा के विधायक प्रह्लाद यादव के चचेरे भतीजे की रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं, दुर्घटना में बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज लखीसराय सदर अस्पताल में जारी है।

यह हादसा चानन प्रखंड के दाढ़ीसिर गांव के समीप एक पुलिया के नीचे बाइक अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में गिर जाने के कारण हुआ। मृतक की पहचान दियारा पिपरिया निवासी महेश यादव के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ फुटूस कुमार (24) के रूप में की गई है। घायल युवकों की पहचान उसी गांव के सीताराम यादव के पुत्र फूको कुमार एवं बिनो यादव के पुत्र लाली कुमार के रूप में हुई है। सभी की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, अभिषेक कुमार वर्तमान में कबैया थाना क्षेत्र के जेल गेट के पास निवास कर रहा था। वह अपने दोस्तों फूको कुमार और लाली कुमार के साथ दियारा पिपरिया पहुंचा था, जहां से तीनों जलप्पा स्थान में एक मुंडन संस्कार में शामिल होने गए थे। वापसी के दौरान दाढ़ीसिर गांव के पास पुलिया के निकट उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई, जिससे अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही विधायक प्रह्लाद यादव भी सदर अस्पताल पहुंच गए। दोनों घायल युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है।