अंडरग्राउंड रेलवे ब्रिज में जलजमाव से हो रही दुर्घटनाओं पर राजद ने जताई चिंता
- Post By Admin on Sep 21 2025

मुजफ्फरपुर: राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ मुजफ्फरपुर के जिलाध्यक्ष संतोष बसंत ने पारू, मैथुरापुर, देवरिया कोठी और साहेबगंज के बीच हाजीपुर–सुगौली रेल लाइन पर बने अंडरग्राउंड रेलवे ब्रिजों में जलजमाव की गंभीर समस्या को उठाते हुए रेलवे प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
संतोष बसंत ने शनिवार को उक्त सभी अंडरग्राउंड ब्रिजों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ब्रिज के नीचे लगातार जलजमाव के कारण आमलोगों को आए दिन हादसों का शिकार होना पड़ रहा है। इसके बावजूद अब तक पानी की निकासी की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर रेलवे के महाप्रबंधक, हाजीपुर जोन को लिखित सूचना भी दी गई थी, लेकिन समाधान की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं इलाके के जनप्रतिनिधियों का मौन रहना भी चिंताजनक है।
राजद जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर जलजमाव की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो राजद सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।