राजद ने की 21 अप्रैल को आयोजित धरना एवं प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील

  • Post By Admin on Apr 17 2025
राजद ने की 21 अप्रैल को आयोजित धरना एवं प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील

लखीसराय : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार ऊर्फ भगवान यादव ने आगामी 21 अप्रैल को लखीसराय में होने वाले महागठबंधन द्वारा आहूत एक दिवसीय धरना और प्रदर्शन-मार्च में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा विभाग में कथित बोटाला और अन्य सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना है।

अपने जारी प्रेस विज्ञप्ति में राजेश कुमार ने जिला राजद के सभी पदाधिकारियों, प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों, प्रखंड/नगर अध्यक्षों, वरीष्ठ नेताओं और सभी कार्यकर्ताओं से 21 अप्रैल के प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए व्यापक भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन महागठबंधन के साथियों द्वारा आयोजित किया जा रहा है और इसमें लखीसराय जिले के लोगों को एकजुट होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठानी है।

प्रदर्शन-मार्च की शुरुआत सुबह 11:00 बजे विद्यापीठ चौक से होगी, जो समाहरणालय तक जाएगी। राजेश कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होकर उसे सफल बनाने की अपील की है।