अतिक्रमण हटाने और सड़क जाम की समस्या को लेकर समीक्षा बैठक
- Post By Admin on Feb 22 2025

लखीसराय : शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें विधापीठ चौक से जमुई मोड़ तक के मार्ग पर होने वाले अस्थायी अतिक्रमण को हटाने और सड़क पर जाम की समस्या से निपटने का निर्णय लिया गया। बैठक में लखीसराय नगर परिषद, पुलिस प्रशासन और अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णयों के अनुसार, अब विधापीठ चौक से जमुई मोड़ तक सभी दुकानदार और फुटकर विक्रेता फुटपाथ पर अपनी दुकानें और व्यापार न लगाकर सड़क से छह फीट की दूरी बनाए रखते हुए व्यापार करेंगे। इसके अलावा, सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक मुख्य सड़क पर किसी भी प्रकार से लोडिंग और अनलोडिंग नहीं किया जाएगा। यह निर्णय सड़क पर होने वाली जाम की समस्या को हल करने के लिए लिया गया है।
साथ ही, मुख्य सड़क के दोनों किनारों से छह फीट तक निर्माण सामग्री रखी जाएगी और तिपहिया सवारी वाहन चालकों को सड़क पर खड़े होकर सवारी का इंतजार नहीं करने दिया जाएगा, ताकि यातायात में कोई रुकावट न हो। इन आदेशों की अवहेलना करने पर जुर्माना, जब्ती और प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक, यातायात लखीसराय, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, मोटरयान निरीक्षक, थानाध्यक्ष, लखीसराय और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।