मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक आयोजित, डीएम ने की भागीदारी की अपील

  • Post By Admin on Jul 16 2025
मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक आयोजित, डीएम ने की भागीदारी की अपील

लखीसराय : जिले में आगामी चुनावों की तैयारी को लेकर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में आयोजित की गई।

बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अब तक हुई प्रगति पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य तेजी से चल रहा है और अब तक कुल 80 प्रतिशत फॉर्म अपलोड किए जा चुके हैं। उन्होंने शेष बचे कार्य को प्राथमिकता देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रक्रिया को और तेज किया जाए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।

डीएम ने बाहर रहने वाले नागरिकों के लिए ऑनलाइन पोर्टल और व्हाट्सएप सुविधा की जानकारी देते हुए कहा कि इसके माध्यम से भी मतदाता अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं। उन्होंने नागरिकों से मतदाता पंजीकरण में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने बताया कि पुनरीक्षण कार्य को समय पर पूरा करने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को आवश्यक प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्रीमती सीतु शर्मा ने आपसी समन्वय और सहयोग पर बल दिया।

उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार ने जानकारी दी कि मतदाता जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव साझा किए और कार्य में सहयोग का भरोसा दिलाया।

बैठक में कई वरीय अधिकारी, चुनाव से जुड़े पदाधिकारी और प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
यह पहल जिले में स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रक्रिया और व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।