मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित, बीएलओ को दिए गए सख्त निर्देश
- Post By Admin on Jul 14 2025

लखीसराय : नगर परिषद बड़हिया के सभागार में सोमवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रभाकर कुमार ने की। बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ), पर्यवेक्षक एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मतदाता सूची के सत्यापन, अद्यतन और डिजिटलीकरण से जुड़ी प्रक्रियाओं की समीक्षा की गई। एसडीओ प्रभाकर कुमार ने बीएलओ को निर्देश दिया कि वे नामों की दोहराव, मृत या अनुपस्थित मतदाताओं के नामों को हटाने तथा नए पात्र मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदाता सूची की शुद्धता और पूर्णता के लिए गंभीरता से कार्य करने का निर्देश देते हुए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा।
बैठक में ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया, तकनीकी सहायता और निगरानी व्यवस्था को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। बीएलओ पर्यवेक्षकों को क्षेत्रीय स्तर पर समन्वय बनाए रखने और कार्य की गुणवत्ता पर सतत निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस मौके पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के निदेशक नीरज कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने बीएलओ को मतदाता जागरूकता अभियान को और तेज़ करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल होना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर सत्यापन कार्य को समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से पूरा करने का आह्वान किया।
बैठक के अंत में एसडीओ ने संबंधित अधिकारियों से क्षेत्रीय प्रगति रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने और आगामी तिथियों के भीतर सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।