नगर निगम में वर्षा जल संचयन एवं जल पुनर्भरण पर हुई समीक्षा बैठक
- Post By Admin on Feb 05 2025

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में जल संकट को कम करने और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए नगर आयुक्त विक्रम विरकर, भा.प्र.से. की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय, टाउन प्लानर आद्या कुंवर, संरचना अभियंता उदय प्रताप सिंह, दिवाकर कुमार चौधरी, अरविंद कुमार सहित वास्तुविद एवं विभिन्न डेवलपर/बिल्डर भी उपस्थित रहे।
बैठक में वर्षा जल संचयन और जल पुनर्भरण की आवश्यकता पर चर्चा की गई। इसका उद्देश्य वर्षा के जल को संचित करके भूजल स्तर को बढ़ाना और भविष्य में जल संकट से बचाव करना था। पारंपरिक जल संरक्षण विधियों के साथ-साथ आधुनिक तकनीकों को भी अपनाने पर विशेष जोर दिया गया, ताकि जल पुनर्भरण प्रणाली का प्रभावी कार्यान्वयन किया जा सके।
नगर आयुक्त ने सभी संरचना अभियंताओं को निर्देश दिए कि भवन निर्माण के सभी नक्शों और आवेदनों में वर्षा जल संचयन की व्यवस्था को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए। इसके साथ ही, नगर निगम ने जल पुनर्भरण प्रणाली को लागू करने के लिए एक ठोस कार्ययोजना तैयार करने का निर्णय लिया।
नगर निगम द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि सभी मौजूदा भवनों में वर्षा जल संचयन की प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने के लिए आईईसी गतिविधियाँ (सूचना, शिक्षा और संचार अभियान) चलाई जाएंगी। यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर भवन स्वामियों द्वारा वर्षा जल संचयन की व्यवस्था लागू नहीं की जाती है, तो उनके खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा, जो संस्थाएँ अधिक जल खपत करती हैं, जैसे जल शोधन संयंत्र (वाटर ट्रीटमेंट प्लांट) और वाहन धुलाई केंद्र (व्हीकल क्लिनिंग इंस्टीट्यूशंस), अगर वे जल संरक्षण के मानकों का पालन नहीं करती हैं, तो उन पर भी जुर्माना लगाया जाएगा।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि भवन उपविधियों (बिल्डिंग बायलॉज) के प्रावधानों का कड़ाई से पालन किया जाएगा और इसकी निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।