लखीसराय में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव पर जोर
- Post By Admin on Aug 19 2025

लखीसराय : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न कोषांगों के प्रभारी एवं नोडल पदाधिकारियों ने भाग लिया और अपनी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक रणनीतियों पर चर्चा हुई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि चुनावी कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने वाहन कोषांग को निर्वाचन कार्य के लिए पर्याप्त वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। प्रशिक्षण कोषांग को मास्टर ट्रेनरों की नियुक्ति, प्रशिक्षण स्थलों का चयन और मूलभूत सुविधाओं (बैठने की व्यवस्था, पेयजल आदि) पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही, सभी मतदानकर्मियों को समयबद्ध प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विस्तृत समय-सारिणी तैयार करने पर बल दिया गया।
स्वीप (SVEEP) कोषांग को मतदाताओं में जागरूकता अभियान तेज करने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए। वहीं, अर्धसैनिक बल कोषांग को मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, संवेदनशील केंद्रों पर विशेष ध्यान देने और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बल की तैनाती की तैयारी रखने को कहा गया।
बैठक में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंभूनाथ, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पम्मी रानी, विशेष कार्य पदाधिकारी शशि कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शशांक कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, वरीय उपसमाहर्ता रवि कुमार, प्राची कुमारी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।