जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व और समन्वय समिति की बैठक, कई योजनाओं की समीक्षा
- Post By Admin on Apr 21 2025

लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन तथा जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के विभिन्न प्रशासनिक और विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी अंचलों में दाखिल-खारिज, परिमार्जन, जमाबंदी का आधार सीडिंग और भूमिहीनों को भूमि के पर्चे का वितरण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इन बिंदुओं पर जिले की राज्य में रैंकिंग सुधारने के लिए प्रभावी कदम उठाएं।
इसके अलावा, जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में सरकारी भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्धता और उसकी पूर्ति पर भी विस्तृत चर्चा हुई। विशेष रूप से महादलित सामुदायिक भवन, पंचायत सरकार भवन, आंगनवाड़ी केंद्र और ऊंचाई वाले स्थलों पर चापाकल निर्माण के लिए जमीन उपलब्धता की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सीतू शर्मा, आपदा प्रबंधन के प्रभारी शशि कुमार, राजस्व के प्रभारी राहुल कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शशांक कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे।