अपनी मांगों को लेकर सेवानिवृत्त दफादार-चौकीदार का धरना प्रदर्शन

  • Post By Admin on Mar 01 2023
अपनी मांगों को लेकर सेवानिवृत्त दफादार-चौकीदार का धरना प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर : बुधवार को दफादार-चौकीदार ने बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत के बैनर तले प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष धरना दिया। सेवानिवृत्त दफादार-चौकीदार के आश्रितों की बहाली एवं बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2019 में संशोधन समेत विभिन्न मांगों को लेकर धरना पर थे। इस अवसर पर दफादार-चौकीदार ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

वहीं जिला अध्यक्ष राजेश्वर गिरी ने कहा कि पहले सेवानिवृत्त दफादार- चौकीदार के आश्रितों को उस पद पर बहाल किया जाता था। इसके अलावा अनुकंपा के आधार पर भी बहाली होती थी लेकिन बिहार सरकार के चौकीदार संवर्ग नियमावली 2019 के बाद बहाली रोक दी गई है। हम लोग चाहते है कि नियमावली 2019 में बदलाव किया जाए और पहले की ही भांति सेवानिवृत्त दफादार-चौकीदार के आश्रितों को बहाल की जाए इसके साथ ही चौकीदार-दफादार को एसीपी का लाभ दिया जाए। जिन जिलों में चौकीदार-दफादार को एसीपी का लाभ नहीं दिया गया है वहां अविलंब एसीपी का लाभ दिया जाए। आज हम लोगों ने कमिश्नर के समक्ष राज्य स्तरीय धरना का आयोजन किया है और जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा।