पैक्स चुनाव में पंचायत प्रतिनिधियों की प्रतिष्ठा दांव पर

  • Post By Admin on Nov 18 2024
पैक्स चुनाव में पंचायत प्रतिनिधियों की प्रतिष्ठा दांव पर

लखीसराय : प्राथमिक कृषि ऋण समिति (पैक्स) चुनाव को लेकर पंचायतों में गहमागहमी तेज हो गई है। इस चुनाव में कई निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगा रहे हैं। जिला के विभिन्न प्रखंडों में पैक्स अध्यक्ष पद को लेकर रोचक मुकाबले की स्थिति बन गई है।

चौथी बार मैदान में कई उम्मीदवार:
हलसी प्रखंड के साढ़ माफ और मोहद्दीनगर पंचायतों से अनंत कुमार सिंह उर्फ गोगन और संजय कुमार विभूति चौथी बार पैक्स अध्यक्ष बनने के लिए मैदान में हैं। वहीं रामगढ़ चौक प्रखंड के भंवरिया पंचायत से निवर्तमान अध्यक्ष और महिला मुखिया के पति रंजन कुमार मोहन फिर से चुनाव लड़ रहे हैं।

परिवार और समर्थकों की ताकत झोंकी:
इस बार के पैक्स चुनाव में पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने परिवार और समर्थकों को मैदान में उतारकर पूरी ताकत झोंक दी है। धनहर, हलसी और रामगढ़ चौक प्रखंडों में मुखिया अपने पति, पत्नी या अन्य परिजनों को चुनाव लड़वा रहे हैं। सदर प्रखंड के महिसोना पंचायत में जिला परिषद सदस्य ने अपनी मां को मैदान में उतारा है जिससे चुनावी संघर्ष और अधिक दिलचस्प हो गया है।

प्रमुख चेहरों पर नजर:
मुंगेर जमुई सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष मिंटू देवी और पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की पुत्री डॉ. निशा के चुनाव पर भी सबकी नजरें टिकी हुई हैं। नामांकन के दौरान उनके काफिले की भव्यता ने चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है।

चुनाव की चर्चाओं से गर्म माहौल:
लखीसराय जिले में पैक्स चुनाव को लेकर अलग-अलग पंचायतों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।जनप्रतिनिधियों और उनके परिवार के सदस्यों के मैदान में उतरने से यह चुनाव केवल सहकारी संस्थाओं तक सीमित नहीं रह गया है बल्कि इसे राजनीतिक प्रतिष्ठा का मुद्दा बना दिया गया है।

सहकारी संस्थाओं की भूमिका पर ध्यान:
पैक्स जैसी मूलभूत सहकारी संस्था गांवों में किसानों और छोटे व्यवसायियों के लिए ऋण प्रदान करने का काम करती है। ऐसे में इन चुनावों के नतीजे सहकारी व्यवस्था और ग्रामीण राजनीति पर गहरा प्रभाव डाल सकते हैं।