भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

  • Post By Admin on Jan 27 2025
भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

मुजफ्फरपुर : भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाविद्यालय के प्रांगण में पहले भारत माता की पूजा की गई। जिसके बाद प्रदेश सचिव रामलाल सिंह और अध्यक्ष प्रो. सत्य नारायण गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों, प्राध्यापकों और अतिथियों ने मिलकर देश के गणतंत्र की महानता और स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

झंडोत्तोलन और राष्ट्रीय गान के बाद कार्यक्रम की शुरुआत

गणतंत्र दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर सबसे पहले महाविद्यालय के परिसर में भारत माता की पूजा की गई। इसके बाद ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रदेश सचिव रामलाल सिंह और अध्यक्ष प्रो. सत्य नारायण गुप्ता ने ध्वज फहराया, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने श्रद्धा भाव से सलामी दी। इसके बाद राष्ट्रीय गान गाया गया।

झाँकी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

महाविद्यालय के फिजिकल प्राध्यापक प्रवाल बेरा की अगुवाई में बीएड और डीएलएड के विद्यार्थियों ने आकर्षक झाँकी प्रस्तुत की। जिसमें देश की संस्कृति और विविधताओं को दर्शाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस पर आधारित भाषण, स्वागत गीत, कविता गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. मिनी कुमारी, डॉ. मंजू कुमारी, डॉ. अनामिका रानी और संजय कुमार गुप्ता ने कई दिनों तक कठिन मेहनत की थी।

सजावट और मंच संचालन

महाविद्यालय के फाइन आर्ट्स के प्राध्यापक मनोज कुमार द्वारा प्रांगण और वंदना सभागार की सजावट की गई, जिसे सभी ने खूब सराहा। कार्यक्रम का मंच संचालन महाविद्यालय की डीएलएड छात्रा विधि रानी ने बड़े उत्कृष्ट तरीके से किया। उनके प्रभावशाली संचालन ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया।

अतिथियों और विद्यार्थियों का सम्मान

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को उनके योगदान के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभी अतिथियों, विद्यार्थियों, प्राध्यापकों और कार्यकर्ताओं का महाविद्यालय के डीएलएड विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश चंद्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

सम्पूर्ण टीम का योगदान

गणतंत्र दिवस के इस शानदार कार्यक्रम के आयोजन में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण सरोज कुमार, सुधीर कुमार ठाकुर, हितेंद्र कुमार, प्रतिमा कुमारी और कार्यकर्ता इंद्रभूषण झा, दीपक कुमार, दीपक कुमार दीपू, कमलेश कुमार सिंह, विनोद मल्लिक, रमन पाठक, दीपक कुमार सिंह और सोनू कुमार ने अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम की रूपरेखा महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रमुख डॉ. सौरभ ने तैयार की और उनके मार्गदर्शन में सभी ने मिलकर यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न किया।

कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के साथ

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान वंदे मातरम के साथ हुआ। जिसने सभी को एकजुट होकर देश की उन्नति के प्रति अपना योगदान देने की प्रेरणा दी। इस आयोजन ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों और कर्मचारियों के बीच राष्ट्रप्रेम और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता का संचार किया।