धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह 

  • Post By Admin on Jan 22 2025
धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह 
  • संध्या में सजेगा स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम

मुजफ्फरपुर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिकंदरपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों का जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने दौरा कर जायजा लिया। इस वर्ष का गणतंत्र दिवस समारोह अत्यधिक धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जहां एक ओर मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन किया जाएगा, वहीं दूसरी ओर जिले के विभिन्न विभागों द्वारा भव्य और आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर 9 विभागों द्वारा झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। प्रत्येक विभाग ने अपनी झांकी के लिए विशिष्ट थीम निर्धारित की है। यह झांकियां सरकारी योजनाओं, समाजिक विकास और नई पहल को प्रदर्शित करेंगी। जिनमें प्रमुख रूप से डीआरडीए (मनरेगा के अंतर्गत खेल मैदान/स्टेडियम निर्माण की झांकी), पंचायत (महिला ग्राम सभा और ई-ग्राम कचहरी की झांकी), उत्पाद (शराब सेवन के दुष्परिणाम और ब्रेथ एनालाइजर से जांच), शिक्षा (10+2 बच्चियों के लिए हॉस्टल मॉडल और आईसीटी लैब के माध्यम से शिक्षा), स्वास्थ्य (हेल्थ वेलनेस सेंटर, एनसीडी के तहत हाइपरटेंशन, डायबिटीज और कैंसर का अर्ली डिटेक्शन)

वहीं जीविका (महिला सशक्तिकरण और सामाजिक-आर्थिक उन्नयन), कृषि (सेड नेट में बेमौसमी सब्जी उत्पादन और ड्रोन से उर्वरक एवं कीटनाशी का प्रदर्शन), आईसीडीएस (महिलाओं के लिए कौशल विकास और रोजगार के अवसर), पुलिस (साइबर अपराध नियंत्रण की झांकी) शामिल रहेगी।

झांकी की तैयारियों के लिए उप विकास आयुक्त द्वारा बैठकें आयोजित की जा रही हैं और निरंतर निगरानी की जा रही है ताकि सरकारी दिशानिर्देशों और मानकों के अनुरूप झांकियां तैयार हो सकें। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने स्टेडियम में झांकियों के सुव्यवस्थित प्रदर्शन के लिए निर्देश दिए हैं कि सभी झांकियां क्रमानुसार पंक्तिबद्ध की जाएं।

गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, रंग रोगन और बैरिकेडिंग का कार्य जोरों पर चल रहा है। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया है कि इस बार आयोजन में सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से सुचारू रूप से चलें। इस अवसर पर नगर आयुक्त विक्रम विरकर, अपर समाहर्ता (राजस्व) संजीव कुमार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी फिरोज अख्तर, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) सुधीर कुमार सिन्हा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

गणतंत्र दिवस के बाद संध्या समय में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें स्कूलों के छात्र-छात्राएं देशभक्ति के गीतों, नृत्य और रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समारोह को और भी भव्य बनाएंगे।