गांधी मैदान में 25 अप्रैल से शुरू होगी होमगार्ड की बहाली
- Post By Admin on Mar 28 2025

लखीसराय : जिले के समाहरणालय परिसर स्थित गांधी मैदान में 25 अप्रैल से होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया शुरू होगी। इस संबंध में एडीएम सुधांशु शेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से 16 अप्रैल तक चलेगी। इसके बाद उम्मीदवारों की शारीरिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
गांधी मैदान में होने वाली इस बहाली प्रक्रिया के तहत 1600 मीटर की दौड़ कराई जाएगी, जिसमें प्रतिभागियों को 400 मीटर के ट्रैक पर छह मिनट में चार चक्कर पूरे करने होंगे। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उम्मीदवारों के शरीर में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) चिप्स लगाए जाएंगे, जिससे उनकी गतिविधियों को ट्रैक किया जा सकेगा।
होमगार्ड कमांडेंट अखिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह आधुनिक तकनीकों पर आधारित होगी। चयन के लिए न्यूनतम लंबाई 5 फीट 4 इंच और छाती 31 इंच निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त, चार फीट लंबी कूद समेत अन्य शारीरिक परीक्षाएं भी ली जाएंगी। किसी भी तरह की धांधली को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने उम्मीदवारों से शारीरिक और तकनीकी मानकों के अनुसार तैयारी करने की अपील की है।