रेफरी प्रशिक्षण शिविर का समापन, पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
- Post By Admin on May 11 2025

लखीसराय : रविवार को विवेकानंद एंग्लो वैदिक विद्यालय, सलोना चक रोड में जिला लगोरी संघ लखीसराय द्वारा आयोजित रेफरी प्रशिक्षण शिविर का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक मणिकांत सिंह ने की।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शैलेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य, बालिका विद्यापीठ विद्यालय, लखीसराय, विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी जनार्दन सिंह (होटल ऊषा वाटिका के प्रोपराइटर), खेल शिक्षक विश्वजीत कुमार (डीआईईटी लखीसराय), रणधीर कुमार (राज्य सचिव, लगोरी संघ), प्रोफेसर मनोरंजन कुमार (संरक्षक, लगोरी संघ), और अरविंद कुमार भारती (उपाध्यक्ष, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ लखीसराय) शामिल हुए।
सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन ज्वाला जी ने किया। उद्घाटनकर्ता शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा, "बालिका विद्यापीठ में भी पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाता है, और मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि राज्य भर के विभिन्न जिलों से रेफरी प्रशिक्षण लेने के लिए लोग आए हैं।"
प्रोफेसर मनोरंजन कुमार ने इस पारंपरिक खेल "लागोरी" (पिट्टो) के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रणधीर कुमार ने बताया कि यह खेल 18 देशों में और भारत के 25 राज्यों में प्रचलित है, और बिहार ने पिछले वर्ष इस खेल में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।
अरविंद कुमार भारती ने खिलाड़ियों को ईमानदारी से खेल को समझकर, बारीकी से निर्णय लेने की सलाह दी ताकि वे भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेफरी बन सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मणिकांत सिंह ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजकों का धन्यवाद किया। अंत में, लगोरी संघ के संरक्षक अरविंद कुमार भारती ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सभी प्रशिक्षण प्राप्त रेफरी को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।