आरडीएस कॉलेज में गणपति उत्सव के आयोजन को लेकर होगा महाध्वजारोहण

  • Post By Admin on Aug 28 2023
आरडीएस कॉलेज में गणपति उत्सव के आयोजन को लेकर होगा महाध्वजारोहण

मुजफ्फरपुर: स्वराज्य के प्रणेता लोकमान्य तिलक की पुण्य स्मृति में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्यास, दिल्ली द्वारा रामदयालु सिंह कॉलेज, मुजफ्फरपुर के प्रांगण में आगामी 19 सितंबर को श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर प्रारंभ होकर 28 सितंबर तक आयोजित होने वाले भव्य और ऐतिहासिक 'गणपति उत्सव' का महाध्वजारोपण बुधवार 30 अगस्त को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। आयोजन समिति के संयोजक और साहित्यकार संजय पंकज एवं सह-संयोजक अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा ने आज एक प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। 

संजय पंकज ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि स्वराज्य के प्रणेता लोकमान्य तिलक द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक समरसता को मज़बूती देने के उद्देश्य से महाराष्ट्र के पुणे से शुरू किए गए 'गणपति उत्सव' की परंपरा में आगामी 19-28 सितंबर, 2023 के बीच मुजफ्फरपुर में दस दिवसीय भव्य 'गणपति उत्सव' का आयोजन होने जा रहा है, जिसका महाध्वजारोपण 30 अगस्त को प्रातः 11 बजे विधिसम्मत तरीके से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस 'स्वराज्य पर्व' में दस दिनों तक निरंतर भारतीय विद्या, साहित्य एवं संस्कृति समागम सह राष्ट्रीय पुस्तक मेला का भी आयोजन होगा।

स्वराज्य पर्व एवं गणपति उत्सव की आयोजन समिति के संयोजक संजय पंकज ने आयोजन की पृष्ठभूमि और उसकी प्रासंगिकता पर बोलते हुए कहा कि लोकमान्य तिलक ने स्वराज्य के लिये राष्ट्रीय संघर्ष की शक्ति बढ़ाने और सामाजिक एकता को सुदृढ़ करने के लिये 1893 में महाराष्ट्र के पुणे शहर में सर्वप्रथम सामूहिक रूप से गणपति उत्सव मनाने की शुरुआत की थी। लोकमान्य की इसी महान विरासत से प्रेरणा लेकर राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति न्यास, दिल्ली ने बिहार के मुजफ्फरपुर में हो रहे 'स्वराज्य पर्व' में पारंपरिक रीति से दसदिवसीय भव्य 'गणपति उत्सव' आयोजित करने का संकल्प लिया है। 

आयोजन समिति के सह-संयोजक अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा ने बताया कि गणपति उत्सव के इस पावन अवसर पर विशाल गणपति पंडाल, गणपति की विराट प्रतिमा की स्थापना, प्रतिदिन की पूजा-आरती और गणपति विसर्जन की सभी पारंपरिक रीतियों का पालन करने के साथ-साथ दस दिनों तक लगातार राष्ट्रीय पुस्तक मेला तथा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समागम के विविधरंगी कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें केन्द्र और राज्य सरकार के माननीय मंत्रियों, प्रतिनिधियों के अलावा देश भर से सैकड़ों कलाकार, साहित्यकार, संस्कृतिकर्मी, प्रकाशक एवं शिक्षक आदि भाग लेंगे। 

अविनाश तिरंगा ने बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर में भव्य 'गणपति उत्सव' का दसदिवसीय आयोजन करने के राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति न्यास के संकल्प के पीछे राष्ट्रीय जागरण तथा स्वराज्य के लिये संघर्ष की प्रेरणा जगाने वाली लोकमान्य तिलक की इस महान विरासत को याद करने के साथ-साथ वर्तमान सामाजिक-सांस्कृतिक चुनौतियों के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय एकता एवं सामूहिकता के प्रयासों को बल देना है, जिसकी आज बिहार और देश में बहुत आवश्यकता महसूस होती है।