रक्सौल स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की कवायद शुरू, सर्वे के लिए पहुंची टीम

  • Post By Admin on Apr 10 2023
रक्सौल स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की कवायद शुरू, सर्वे के लिए पहुंची टीम

रक्सौल : नेपाल सीमा से सटे प्रमुख शहर रक्सौल के रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है।रेल मंत्रालय के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रक्सौल स्टेशन को हवाई अड्डा जैसी सुविधाएं प्रदान करने के लिए रेलवे के अधिकृत एजेंसी ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार से पुणे के मोनार्च नामक एजेंसी की टीम ने प्रारंभिक सर्वे के लिए काम शुरू किया है।

मोनार्च के वरीय अभियंता मुकेश महाजन ने बताया कि प्रारंभिक सर्वे के तहत नजरी नक्शा बनाने, भूमि,भवन व रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया सहित अन्य आवश्यक भवन आदि की अधतन स्थित के साथ यहां अब तक उपलब्ध सुविधाओ का डाटा तैयार किया जा रहा है।जिसे संकलित कर विभाग को समर्पित की जायेगी।जिसके बाद स्टेशन के संपूर्ण विकास के लिए डिजाइन तैयार किया जायेगा। समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रक्सौल स्टेशन एन एस श्रेणी में शामिल है।जिसे विकसित करने को लेकर एक स्वतंत्र एजेंसी कार्य कर रही है।एजेंसी रिपोर्ट आने के बाद इसे विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया जायेगा।डीआरएम श्री अग्रवाल ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत समस्तीपुर रेल मंडल के रक्सौल समेत 20 स्टेशनों को शामिल किया गया है।जिसके तहत प्रथम किश्त के रूप में 82 करोड़ रुपया आवंटित किये गये है।इस योजना में शामिल स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग का स्वरूप दिया जाएगा।साथ परिसर से अवांछित संरचनाओ को हटाकर पूर्ण वेंटिलेशन सुविधाओ से लैस माॅल व मल्टीपर्पज बिल्डिंग बनायी जायेंगी।

स्टेशनों से जुडी सड़को का चौड़ीकरण,साइनेज, पैदल मार्ग,व्यवस्थित पार्किंग, लाइटिग इंटरनेट के वाई फाई सुविधा आधुनिक वेटिंग रूम,प्लेटफॉर्म, रिटायरिंग रूम दिव्यांगजनो के लिए सुविधा,सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में शौचालय,एस्कलेटर सहित अन्य कई सुविधाएं शामिल है।