रक्सौल के राहुल बने कस्टम अधिकारी,परिवार में खुशी
- Post By Admin on May 16 2023
 
                    
                    पश्चिमी चंपारण: रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 चावल बाजार निवासी मीरा देवी व हरिकिशोर प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार ने कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2022 की परीक्षा पास कर कस्टम विभाग में निरीक्षक बने है। राहुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अभिभावक व शिक्षकों को दिया है। इधर राहुल की इस सफलता पर उनके परिजनों और शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है। राहुल कुमार ने बताया कि उनका चयन कस्टम निरीक्षक (एक्जामिनर) के पद पर हुआ है।
राहुल की सफलता पर हर्ष व्यक्त करने वालो में विवेक कुमार, रौशन कुमार, अनिकेत गुप्ता, गर्वित राज, प्रिती गुप्ता, डॉ. हजारी प्रसाद गुप्ता, सुरेश प्रसाद, जितेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार कुशवाहा, धीरज कुमार, हरिनारायण प्रसाद, शशिरंजन सिंह, प्रभात रंजन मिश्रा, संजय कुमार सहित अन्य शामिल है।