रविदास महासभा द्वारा आश्रम हेतु जमीन की मांग लेकर धरना प्रदर्शन

  • Post By Admin on Feb 27 2023
रविदास महासभा द्वारा आश्रम हेतु जमीन की मांग लेकर धरना प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर : सोमवार को रविदास महासभा द्वारा जिला समाहरणालय के धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया । गुरु रविदास के नाम पर सरकारी जमीन आवंटित करने एवं उस पर आश्रम बनवाने को लेकर रविदास महासभा ने अपने स्थापना दिवस पर मंत्री आलोक कुमार महतो एवं मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी को निवेदन पत्र लिख अपनी मांगे रखी ।

रविदास महासभा के वरिष्ठ सदस्य चंद्रेश्वर नाम ने बताया कि मुजफ्फरपुर में प्रत्येक वर्ष गुरु रविदास महाराज की जयंती मनाई जाती है । कोई निश्चित स्थान नहीं होने के कारण इधर-उधर भटकना पड़ता है । जिला प्रशासन रविदास जी के नाम पर आश्रम हेतु सरकारी जमीन मुजफ्फरपुर शहर या इसके आसपास आवंटित कर देती है तो बहुत मेहरबानी होगा ।

वहीं रविदास महासभा के राष्ट्रीय संयोजक सुरेश राम भोला ने कहा कि देश दुनिया में संदेश देने वाले रविदास आज भी प्रासंगिक है । इनके नाम पर बिहार सरकार आश्रम के लिए जमीन आवंटित करे तो जंयती के अलावा और भी बहुत काम में उपयोग होगा । इसलिए मांग करते हैं कि बिहार सरकार आश्रम के लिए जमीन आवंटित करने की कृपा प्रदान करे ।