धूमधाम से मनाई गई रविदास जयंती
- Post By Admin on Feb 13 2025

लखीसराय : जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित संतर मोहल्ला में बुधवार को संत रविदास जयंती श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर वार्ड संख्या 13 में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संत रविदास आश्रम भवन की नींव रखी गई। सामाजिक कार्यकर्ता बटोरन दास ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद इस भवन की आधारशिला रखी।
कार्यक्रम के आयोजकों में अशोक रविदास, चंदन दास, शिक्षक राजीव कुमार सिंह, सुमित कुमार सिन्हा सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे। उन्होंने बताया कि वर्षों से संतर मोहल्ला में संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाई जाती रही है। इस वर्ष भी कार्यक्रम को भव्य स्वरूप दिया गया और आश्रम भवन के निर्माण की शुरुआत की गई।
समारोह के दौरान स्थानीय बजरंगबली मंदिर में संत रविदास की प्रतिमा के समक्ष विशेष पूजा-अर्चना की गई। भक्तों ने श्रद्धापूर्वक भजन-कीर्तन किया और संत रविदास के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इसके बाद प्रसाद वितरण कर उपस्थित श्रद्धालुओं को संत रविदास की शिक्षाओं से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने संत रविदास के जीवन दर्शन और उनके सामाजिक सुधारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संत रविदास की शिक्षाएं भेदभाव रहित समाज की प्रेरणा देती हैं। हमें समानता, भाईचारे और सद्भाव के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय लोगों का विशेष सहयोग रहा। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा ताकि समाज में संत रविदास के विचारों का प्रसार हो सके।