संत मैरी इंग्लिश स्कूल में स्काउट गाइड के सम्मान समारोह में शामिल हुए रविशंकर प्रसाद
- Post By Admin on Feb 11 2025

लखीसराय : भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में सूर्यगढा़ नगर परिषद क्षेत्र में आयोजित पांच दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर के समापन पर सोमवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लोजपा नेता रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन संत मैरी इंग्लिश स्कूल में हुआ, जहां स्काउट-गाइड के प्रवेश और प्रथम सोपान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। जिसमें मुख्य अतिथि रविशंकर प्रसाद, शिविर प्रधान अमृता सिंह, विद्यालय के प्रिंसिपल टिजो थाॅमस और अन्य अतिथियों ने सहभागिता की। विद्यालय प्रिंसिपल ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र और गुलाब के फूल से सम्मानित किया। वहीं कब मास्टर अनुराग आनंद ने मुख्य अतिथि को स्काउट स्कार्फ पहनाया।
इस मौके पर रविशंकर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा, “स्काउट-गाइड का प्रशिक्षण बच्चों की निर्भरता और मनोबल को बढ़ाता है। आप सभी देश के बाल सेना के रूप में कार्य करेंगे और यह संगठन युवाओं को अनुशासित बनाने में मदद करता है।” उन्होंने अभिभावकों से भी अपने बच्चों को इस तरह के संगठनों से जोड़ने की अपील की, ताकि वे समाज और देश के लिए सेवा कर सकें।
शिविर प्रधान अमृता सिंह ने कहा कि यह संगठन न तो राजनीतिक है, न ही किसी अन्य उद्देश्य से प्रेरित, बल्कि यह समाज सेवा, मानव सेवा और व्यक्ति सेवा का प्रतीक है। विद्यालय के प्रिंसिपल टिजो थाॅमस ने स्काउट-गाइड के शिक्षा और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण बच्चों को शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से जागरूक बनाता है, जिससे वे जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रदर्शन के आधार पर उत्कृष्ट स्काउट-गाइड को सम्मानित किया गया। जिसमें स्काउट टीम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टोली संख्या 210, दूसरे स्थान पर टोली संख्या 180 और तीसरे स्थान पर टोली संख्या 190 रही और गाइड टीम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टोली संख्या 330, दूसरे स्थान पर टोली संख्या 340 और तीसरे स्थान पर टोली संख्या 390 रही।
इसके अलावा, मौखिक टेस्ट में सफलता प्राप्त करने वाले मोना कुमारी, अतुल्या आनंद, अनुराधा कुमारी, तृषा भारती, शिप्रिया झा, मीनाक्षी कुमारी को भी सम्मानित किया गया। अनुशासन के परिचय देने वाले छात्रों हरिशंकर और प्रियंवदा भारती को भी सम्मानित किया गया। समारोह का समापन विद्यालय के प्रिंसिपल टिजो थाॅमस द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इस कार्यक्रम में स्काउट-गाइड के अन्य सदस्य, शिक्षक और विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।