हिंदू राष्ट्र और जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर राष्ट्र हिंदू फ्रंट करेगा देशव्यापी प्रदर्शन
- Post By Admin on Jul 09 2025

लखीसराय : 11 जुलाई को राष्ट्र हिंदू फ्रंट के बैनर तले पूरे बिहार समेत देशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के उद्देश्य से "चलो कलेक्टरेट" कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह अभियान राष्ट्र हिंदू फ्रंट के राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा-निर्देश में चलेगा, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी, राष्ट्रीय संयोजक ममता सहगल और राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी शामिल हैं।
लखीसराय जिला से संगठन के जिला उपाध्यक्ष सह सूचना मंत्री रूपेश कुमार (बंटी) ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए जिलेवासियों से इस आंदोलन में भाग लेने की अपील की है। उनका कहना है कि यह अवसर बिहारवासियों के लिए महत्वपूर्ण है और सभी सनातनी नागरिकों को इसमें बढ़-चढ़कर शामिल होना चाहिए।
आंदोलन का उद्देश्य देश में बढ़ती जनसंख्या असंतुलन पर रोक लगाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर केंद्र सरकार तक आवाज पहुंचाना है। संगठन का कहना है कि एक वर्ग सुनियोजित तरीके से अधिक संतानों को जन्म दे रहा है, जिससे देश की सांस्कृतिक और सामाजिक संरचना प्रभावित हो रही है।
कार्यक्रम के तहत 11 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संबंधित जिला समाहरणालयों पर प्रदर्शन होगा, जिसके बाद प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। आंदोलनकारियों का मानना है कि यदि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया गया तो बिहार इसका पहला उदाहरण बनेगा।
संगठन ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे तय समय पर समाहरणालय परिसर पहुंचकर ज्ञापन सौंपने में अपनी भूमिका निभाएं और इस अभियान को जन सहयोग से मजबूत करें।