माउंट लिटेरा जी स्कूल में रंगोली एवं बोर्ड सजावट प्रतियोगिता आयोजित
- Post By Admin on Oct 29 2024

लखीसराय : जिलें के दामोदरपुर स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल में दीपावली और छठ पूजा के पावन अवसर पर मंगलवार के दिन एक रंगोली प्रतियोगिता तथा एक बोर्ड सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र और छात्राएं प्रतिभागी बने।
प्रतिभागियों ने बड़े ही कुशलता और आनंद के साथ इस प्रतियोगिता को आकर्षक बनाने का प्रयत्न किया। प्रतिभागियों को चार समूह में विभाजित कर उनके प्रदर्शन कलाकृति को प्रस्तुत कराया गया।
प्रतियोगिता में उपस्थित सभी शिक्षक तथा शिक्षिका गण शामिल हुए। उन्होंने इस प्रतियोगिता को अत्यंत स्नेह, प्रेम और आनंद के साथ प्रफुल्लित किया।
बच्चों ने रंग बिरंगे अबीरो से विद्यालय में रंगोली को सौंदर्य रूप से सजाया तथा विद्यालय के दीवारों के जगह पर बोर्ड को भी सुंदर कलाकृति से सजाया।
पारंपरिक त्योहार को इस तरह से मनाते देखकर विद्यालय के निर्देशक संजीव कुमार स्नेही ने कहा कि, इस तरह के समारोह न केवल बच्चों को संस्कृति से परिचित कराते हैं बल्कि उनसभी के आपस में मेलजोल, स्नेह और खुशी का संदेश भी पहुंचाते हैं। विद्यालय के बच्चें ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर बेहद प्रसन्न होते हैं तथा यह उनके सर्वांगीण विकास में भी सहायक सिद्ध होता है। इस रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह साफ दिखाई दिया।
इस रंगोली प्रतियोगिता का अयोजन में प्राचार्य अनूप कुमार डे के साथ शिक्षकों में शामिल आशीष गुप्ता, वाल्मिकी राम, मनीष कुमार, बिट्टू कुमार एवं शिक्षिकाओं में जयश्री कुमारी, दीपशिखा कुमारी, मुस्कान कुमारी, आकांक्षा शर्मा, मयंक कुमारी, श्रुति राज उपस्थित थे।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नीले घर, द्वितीय स्थान पर लाल घर तथा तृतीय स्थान पर हरे प्रतिभागियों ने अपना नाम रौशन किया।