रंगमंच रत्न श्री सम्मान से सम्मानित होंगी लोक गायिका अनिता कुमारी

  • Post By Admin on Feb 11 2023
रंगमंच रत्न श्री सम्मान से सम्मानित होंगी लोक गायिका अनिता कुमारी

मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय रंग लोक साहित्य कला संस्कृति को समर्पित संस्थान विगत कई वर्षों से साहित्य कला और संस्कृति के क्षेत्र में कार्य करती आ रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय रंग लोक द्वारा "रंगमंच रत्न श्री सम्मान" 2023 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कई वर्षों, कई दशकों से रंगमंच को समर्पित शहर के वरिष्ठ रंगकर्मियों, रंग निर्देशकों, रंग लेखकों, रंग संगीतज्ञयों को यह अवार्ड दीया जाना है। जो हमारे शहर मुजफ्फरपुर के लिए गौरव का क्षण होगा। कार्यक्रम के दौरान सभी सम्मानित रंगकर्मियों का संक्षिप्त महत्वपूर्ण व्याख्यान वीडियो स्वरूप चैनल पर अपलोड होगा जिससे आने वाली पीढ़ी के कलाकार बहुत कुछ सीख सकेंगे।

सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान द्वारा राष्ट्रीय रंग लोक परिवार अवार्ड समारोह "रंगमंच रत्न श्री सम्मान" 2023 का आयोजन करने एवं "रंगमंच रत्न श्री सम्मान" 2023 से बज्जिका की हस्ताक्षर लोक गायिका अनिता कुमारी को सम्मानित करने के लिए सरला श्रीवास सोशल कल्चरल रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष धीरज कुमार, सरला श्रीवास युवा मंडल की सचिव अदिति ठाकुर, अध्यक्ष सुमन कुमारी, सेवादार मंच के अविनाश कुमार, किलकारी बाल केंद्र की आरती कुमारी, परफेक्ट सॉल्यूशन सोसाइटी के अनिल कुमार ठाकुर, मुजफ्फरपुर विकास मंच के आनंद पटेल, समाजसेवी उमाशंकर प्रसाद उर्फ बब्लू, उत्तम कुमार गुड्डू, भोला साह, प्रमिला देवी, चिराग पोद्दार, मोहम्मद अली जौहर सिद्दीकी ने आयोजक मंडल को शुभकामनाएं और बधाई दी।

राष्ट्रीय रंग लोक के सुमन वृक्ष ने "रंगमंच रत्न श्री सम्मान" 2023 के बारे में सूचना दी और बताया कि यह अद्भुत यादगार समारोह रविवार 12 फरवरी 2023 को बसंत पैलेस मुजफ्फरपुर में यह सम्मान दिया जाएगा। लोक गायिका अनिता कुमारी ने राष्ट्रीय रंग लोक के सुमन वृक्ष एवं डॉ. कुमार विरल को धन्यावद दिया।